गाजीपुर-जनपद न्यायाधीश नें किया सहयोग की अपील

गाजीपुर-जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर ने अपील किया है कि मुख्यालय स्थित जनपद न्यायालय तथा वाह्य स्थित सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद न्यायालय से सम्बन्धित समस्त बार एसोसियेशन के सम्मानित अधिवक्तागण एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा उपरोक्त सभी स्थानों पर न्यायालयों/कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारीगण से कोविड-19 से उत्पन्न संकट की स्थिति को देखते हुए अपेक्षित योगदान करने को कहा है।
लाकडाउन के कारण कतिपय वादकारीगण के साथ ही साथ समाज के अन्य कमजोर वर्ग भोजन की समस्या से जूझ रहे है। अतः न केवल लाकडाउन की स्थिति तक बल्कि उसके पश्चात भी उक्त स्थिति बने रहने की सम्भावना है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व होता है कि अपने स्तर से जो कुछ भी योगदान हो सके, वह समाज के उन गरीब, निर्बल, असहाय लोगों को मदद पहुंचाने के लिए स्वेच्छा से योगदान किया जाय। यह योगदान गेहूॅ, चावल, दाल, घी, तेल, मसाला आदि के रूप में किया जा सकता है।
यह योगदान चाहे जितना कम हो लेकिन इस संकट की घड़ी में वह गरीब, असहाय, निर्बल वर्ग की सहायता के लिए बहुत मूल्यवान एवं उपयोगी साबित होगा।
उन्होने ने बताया कि इस सम्बन्ध में समन्वय समिति भी गठित की गयी है जिसमें गुलाब सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मो0नं0-9415346416,संजय कुमार सिंह, अपर जिला जज/फास्ट ट्ैक कोट मो0नं0-8004934389 तथा सुशील कुमार ट मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट मो0 नं0-9415036002, सतीश कुमार प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मो0नं0-9455069408 श्री सुभाष चन्द्र, केन्द्रीय नाजिर मो0 नं0-9450895940 सदस्य है।
आप समस्त सम्मानित व सहृदय अधिवक्तागण, पीठासीन अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण से योगदान के लिए अति विनम्रतापूर्वक अपील मेरी ओर से की जा रही है। इस सम्बन्ध में दिनांक 25.04.2020 तक अपना योगदान उक्त रूप से समन्वयन समिति के पास कर सकते हैं जिससे कि सम्मिलित रूप से सभी लोगों की ओर से उपरोक्त योगदान जिला मजिस्टेªट के विशेष कार्यालय द्वारा जरूरतमंद लोगों की जरूरत के मुताबिक वितरित किया जा सके।