गाजीपुर-जनपद में कोरोना पाजटिव की संख्या हुई 83 , खबर पढे़

गाजीपुर-कोरोना पाजटिव मरीजों की संख्या जिस रफ्तार से जनपद में बढ रही है उसे देखते हुए लगता है कि पाजटिव मरीजों की संख्या सीघ्र है शतक को पार कर जायेगी। आज 4 जून की दोपहर से पहले यह संख्या 75 की थी लेकिन साम होते -होते यह संख्या 83 पंहुच गयी। साम को जाँच हेतू भेजे गये सेम्पल की एक और रिपोर्ट आयी है उसमे 8 पाजटिव मरीज और मिल गये है। नये मरीज कहां-कहां मिले है उसकी सूची इस प्रकार है- जखनियां में 2, छपरा खानपुर सैदपुर में 4 , रामबन जखनियां में 1 , मुहम्मदाबाद में 1 , इस प्रकार अब जनपद में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 83 हो गयी है।