गाजीपुर-जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला

गाजीपुर- जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त एक और पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इसकी आज पुष्टि जिलाधिकारी श्री ओम प्रकाश आर्य ने किया है। जिलाधिकारी गाजीपुर ने बताया कि जमातियों के संपर्क में रह चूका और वर्तमान समय में हॉटस्पॉट क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला एक और कोरोना संक्रमित केस आया है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 6 कोरोना पाजीटिव केस हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर रविवार को कोटा से आई हुई एक छात्रा भी रैपिड टेस्ट में संदिग्ध पाई गई थी। जिसका स्वैब बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल गाजीपुर में आधा दर्जन कोरोनावायरस संक्रमित मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मालूम हो कि अब तक 200 से ज्यादा लोगों के कोरोना जांच कराए जा चुके हैं जिनमें इन आधा दर्जन लोगों के अलावा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।