गाजीपुर-जनपद में कोरोना संकल्प अपडेट

495

गाजीपुर। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। कल मंगलवार को कुल 20 नये संक्रमित पाये गये।इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.प्रगति कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2556 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 416 है। कल तक डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1185 हो गई है तो वही अब तक 22 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 61 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 933, वाराणसी में 37,जिला अस्पताल में 8,अवध होटल में 4, अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 43 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries