गाजीपुर-जनपद में कोरोना संक्रमण का अपडेट

गाजीपुर- जिले में महामारी कोरोना ने आखिरकार शतक लगा ही दिया और अब 101 पर नाबाद चल रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में लगातार दूसरे दिन 4 नए पॉजीटिव मिले। जिसमें से मुहम्मदाबाद के नोनहरा में 2, बिरनो व दुल्लहपुर में एक-एक पॉजीटिव मिले हैं। 4 नए पॉजीटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सभी को उपचार के लिए भेजा गया। सभी पॉजीटिव बाहर से आए थे। वहीं नए मरीजों के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पर पहुंच गई है। जिसमें से 30 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कुल 71 एक्टिव मामले हैं। बहरहाल लगातार तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद आमजन में भी डर का माहौल है। इसके बावजूद जिले में कहीं भी लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही घरों में रह रहे हैं। बिना वजह सड़कों पर घूमते हुए लोग दिख रहे हैं।

Leave a Reply