गाजीपुर-जनपद में गोमती नदी ने मचाया तबाही
गाजीपुर -उत्तरप्रदेश में गंगा नदी,गोमती सहित अन्य नदी में भयंकर बाढ़ का पानी आने के कारण उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद में सैदपुर ब्लाक के दक्षिण-पश्चिम कोन पर गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत गौरी, ग्राम पंचायत तेतारपुर, ग्राम पंचायत गौरहट, ग्राम पंचायत गोरखा, ग्राम पंचायत बहुरा, ग्राम पंचायत नेवादा में हजारों किसानों के लगभग हजारों हेक्टेयर क्षेत्रफल की जमीन में किसानों के धान, बाजरा, अरहर, तिल, मक्का के खड़ी फसलें गोमती नदी में भयंकर बाढ़ के पानी में डूब गयी हैं।
इसलिये गाजीपुर जनपद में सैदपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरी, ग्राम पंचायत गोरखा, ग्राम पंचायत तेतारपुर, ग्राम पंचायत गौरहट, ग्राम पंचायत बहुरा के हजारों किसानों के फसल गोमती नदी के बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं।
इसलिये ग्राम पंचायत गौरी, ग्राम पंचायत तेतारपुर, ग्राम पंचायत गौरहट, ग्राम पंचायत गोरखा, ग्राम पंचायत बहुरा, ग्राम पंचायत नेवादा में गोमती नदी भयंकर बाढ़ के पानी आने के कारण सड़क पानी में डूब गयी है।
जिसके कारण आम जनता लोगों को आवागमन में बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।