गाजीपुर- जनपद में तालिबानी फैसला

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के तडियां (बरही) गांव मे आज सोमवार को प्रातः 6.30 बजे जमीन के पुराने बिबाद में एक 35 वर्षीय युवक की घर में घुस कर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। सूत्रों के अनुसार मामला जमीन विवाद से जूडा हुआ है। दो पडोसियों का यह विवाद चार साल से चल रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते लटका हुआ था। आज विवाद के चलते पडोसियों ने घर मे घुस कर राम सरेखा आयु 35 वर्ष पुत्र अलगू चौहान की घर में घुस कर लाठी डंडे से जम कर पीटाई कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयीं।