गाजीपुर-जबरा मारे और रोने भी न दे

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के घरिहां झोटारी गांव में दबंगो ने जेसीबी मशीन लगाकर विपक्षी गण के पट्टे वाली जमीन से खुदवाई मिट्टी।मना करने पर एक को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल।मालूम हो कि गांव के शिवजन्म यादव पुत्र स्व.सदानन्द यादव की पट्टा की जमीन है।उक्त जमीन पर 30 मई को गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी खोदवाने लगे जब प्रार्थी मना करने पहुंचा तो सभी लोग गोलबंदी कर गाली-गलौच देते हुए लाठी डण्डे लात घुसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए अगल – बगल के लोगो के बीच बचाव से मामला किसी तरह शांत हुआ।गंभीर रूप से घायल शिवजन्म यादव पुत्र स्व.सदानन्द यादव को परिजनो ने ग्रामीणों कि मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर जहां ईलाज चल रहा है।इस सबंध में पिड़ित शिवजन्म यादव ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी।इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 323,504 में गांव के ही सदानंद यादव पुत्र लोचन यादव,शैलेश यादव पुत्र सदानंद यादव,परमा यादव पुत्र लालू यादव, जितेन्द्र पुत्र मुसाफिर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।