गाजीपुर-जब चहक उठे मासूम

368

गाज़ीपुर। आज दिनांक 18 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय रेलवे स्टेशन पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 76 वे जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (द्वितीय) के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया।

पुरस्कार पाने वाले में प्रथम प्रदीप राजभर को -लैपटॉप एवं प्रमाण पत्र दिया गया तथा द्वितीय विजेता गुलशन कुमार को – टेबलेट एवं प्रमाण पत्र दिया गया, तृतीय विजेता अभय ओझा को – मोबाइल एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
बाकी सभी विजेताओं को बैग /मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पी जी कॉलेज के प्रवक्ता आदरणीय श्री कांत पांडे जी थे। तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदरणीय श्री राहुल राजभर जी थे उन्होंने कहा कि भारत के 9-वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भारत के विकास में खास योगदान था। उन्होंने कम्प्यूटर व्यवस्था की देश में नींव रखी थी, और आज जिस तरह की अराजकता देश और प्रदेश में व्याप्त है उसको पूरी जनता देख रही है, आज अपराधियो को जाति धर्म देखकर संरक्षण दिया जा रहा है जो इस देश में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था।

इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सुनील राम जी ने कहा कि आदरणीय स्व० राजीव गांधी जी का प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल बहुत लंबा तो नहीं रहा। परंतु पांच वर्ष के कार्यकाल में भी इन्होंने देश के लिए कई बड़े काम किए। यही कारण है कि राजीव गांधी को ‘आधुनिक भारत का शिल्पकार’ कहा जाता है। और वहीं देश मे भ्रष्टाचार और अपराध चारों तरफ व्याप्त है। क्या यूपी के सीएम से कोई पूछेगा कि ये सब अपराध किस मिशन के तहत हो रहा है और हमारी नेता आदरणीय प्रियंका जी ने सवाल भी उठाया है कि ये आजकल यूपी में क्या हो रहा है बेटी बचाओ कि अपराधी बचाओ।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक एवं एआईसीसी के सदस्य श्री अमिताभ अनिल दुबे,शहर अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री रवि कांत राय ,पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह ,डॉक्टर जनक कुशवाहा ,पंकज दुबे ,आनंद राय जिला उपाध्यक्ष मंसूर जैदी , प्रवक्ता – अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव ,राजीव कुमार सिंह, सतीश उपाध्याय ,राघवेंद्र कुमार, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक भाई,हिमांशु श्रीवास्तव ,अनुज राय, जफर उल्लाह अंसारी ,उषा चतुर्वेदी ,आशुतोष गुप्ता ,माधव कृष्ण ,ओम प्रकाश पांडे ,खुर्शीद, शबीबुल हसन ,नईम प्रधान, ओम प्रकाश पासवान ,अमरनाथ यादव, आदिल, दिव्यांशु पांडे, सीताराम राय, पप्पू निषाद, इंद्रजीत चौधरी ,अजय दुबे ,पूजा जायसवाल ,पूनम जयसवाल, मनीष राय ,राकेश राय ,धर्मेंद्र चौहान ,अतुल पांडे ,अजय दुबे अयान अंसारी प्रमोद रोहित खरवार। आदि लोग की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया । भवदीय-अजय कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries