गाजीपुर- जब सदर विधायक डा०संगीता की आँखें हुई नम्

ग़ाज़ीपुर-सदर विधायक डा संगीता बलवंत दक्षिण भारत के अपने व्यस्त कार्यक्रम के पश्चात आज गाजीपुर में पदार्पण हुआ। गाजीपुर अपने कर्मभूमि मे आते ही डा०संगीता बलवंत ने गाजीपुर सदर ब्लाक के ग्राम जैतपुरा पहुंच कर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग मे शहीद सीआरपीएफ के जवान महेश कुशवाहा के घर जाकर उनके परिजनों से मिली और शोकसंतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदना शहीद परिवार के प्रति जताई। विधायक ने शहीद के माता पिता तथा पत्नी निर्मला कुशवाहा से मिलकर परिवार के हर दुखः सुख मे साथ देने का भरोसा दिलाया। वीर जवान के शहादत पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सदर विधायक की आँखें नम हो गयी। इस अवसर पर डा अवधेश, मुरली कुशवाहा,चंदन बिंद,मनोज कुशवाहा, अरविंद बिंद,चंदन कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply