गाजीपुर जहाँ बनती है खुलेआम शराब, पुलिस के शह पर
गाजीपुर- सदर कोतवाली के अन्तर्गत आता हैं ग्राम सभा डिलियाँ और डिलिया के अन्तर्गत
आते हैं भौरहाँ और नरयना पुर । डिलियाँ के इन दोनो पुरवो भौरहाँ और नरयना पुर मे खुलेआम शराब बनाने की भठ्ठीयाँ संचालित हो रही है। कोतवाली पुलिस सब कुछ जानते हुए भी खामोश है ।
शराब की भठ्ठीयों के संचालको के बैक एकाउन्ट मे 20 -20 लाख रूपये जमा है । बैंक भी एकाउन्ट मे इनके पैसा जमा करने के रफ्तार से परेशान है। हर दुसरे, तीसरे दिन 15 हजार से लेकर 20 हजार रु० जमा करने से घबराने लगे है। सबसे मजेदार बात यह है कि इन खाताधारको के पास पैन कार्ड भी नही है।