गाजीपुर-जाँन है तो जहाँन है,घर में रहें सुरक्षित रहें-जिलाधिकारी

गाजीपुर-देवकली विकास खण्ड के बरहपुर ग्राम पंचायत के बासफोर व गरीब परिवारों मे जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने 10 कि० चावल,10 कि० आटा,5 कि० आलू,2 कि० दाल, 1 कि० चीनी, 1 ली० सरसो तेल मशाला आदि वितरित करते हुए कहा कि जनपद मे किसी को भूखों नही मरने दिया जायेगा।कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाकडाउन व सामाजिक दूरी का पालन करे तथा मास्क का उपयोग सभी लोगो को करना आवश्यक हॆ। महामारी से बचने के लिए एक मात्र यही बिकल्प हॆ।
श्री आर्य ने कहा जान हॆ तो जहान हॆ।आप भी सुरक्षित रहे दूसरो को भी सुरक्षित रक्खॆ।अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकले।इस अवसर पर डी पी आरों अनिल सिंह,उप जिलाधिकारी रुद्र प्रताप सिंह,खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा,एडियो पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय,ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, अमित वर्मा,लालबहादुर शास्त्री,लव सिंह,जयप्रकाश पाल, ग्रामप्रधान अर्चना सिंह,पंचायत कार्यालय सचिव मनोज चॊबे आदि लोग मॊजूद थॆ।