गाजीपुर-जांन है तो जहान है,लेजा साले बाईक

मरदह-गाजीपुर -नरवर ग्राम निवासी भूपेन्द्र यादव सिखडी स्थित एक महाविद्यालय मे वी०एड०के विद्यार्थि है। प्रतिदिन की भांति कल विद्यालय से अध्ययन समाप्त कर बाईक से अपने घर नरवर जाने के लिए चले । भुपेन्द्र जब पान्डेयपुर नहर के पास पंहचे तो पिछे से आरहे एक बाईक पर बैठे तीन लोगों ने भुपेन्द्र को ओवर टेक कर रोका , भुपेन्द्र के रुकने पर दो युवक बाईक से उतरे और उन मे से एक ने बीना कुछ कहे सुने भूपेंद्र की कनपटी पर तमांचा सटा दिया और बाईक की चाभी मांगने लगा । भूपेन्द्र ने भी जांन बचाने के गरज से बाईक की चाभी लुटेरों को सौप दिया। लुटेरों ने भूपेन्द्र की बाईक लिया और दुल्हपुर की तरफ नौ-दो ग्यारह हो गये। भूपेन्द्र ने इसकी सुचना थाना मरदह को दे कर एफ.आई.आर.दर्ज कराया। पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश मे जूटी हुई है।