गाजीपुर-जागरण के करण्ड क्षेत्रिय संवाद दाता की गोली मार कर हत्या

गाजीपुर -दैनिक जागरण के करण्डा के क्षेत्रीसंवाद दाता राजेश मिश्रा अपने छोटे भाई अमितेश मिश्रा के साथ गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग पर स्थित तुलापट्टी उर्फ ब्राम्हणपुरा के चट्टी पर अपने गिट्टी बालू के दुकान पर बैठे हुए थे कि चोचकपुर की तरफ से पल्लसर पर सवार तीन लोग आये और दुकान पर रुके, तीनों मे से एक बाईक से उतरा और प्रतिदिन की भाँति दुकान पर बैठे राजेश मिश्रा को ताबड-तोड चार गोली मारा , राजेश मिश्रा के छोटे भाई अमितेश मिश्रा ने हमलावरो मे से एक को पकड लिया ,जब लाख प्रयास के बाद भी हमलावर को जब अमितेश ने नही छोडा तो हमलावरो मे से एक ने पहले अमितेश के पैर मे गोली मारा फिर भी नही छोडने पर बाँह मे गोली मारा जिस से हमलावर पर अमितेश की पकड छुट गयी । हमलावर पल्लसर पर बैठ कर गाजीपुर की तरफ भाग निकले। राजेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। अमितेश इस समय गाजीपुर के जिलाचिकित्सालय मे जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है।