गाजीपुर- जागरूक मतदाताओं का निर्णय-रोड़ नहीं तो वोट नहीं

गाजीपुर-सेवराई तहसील के बक्सडा गांव को मुख्य सम्पर्क से मार्ग जोडऩे वाला रास्ता काफी जर्जर हो चुका है। इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने ऐसा कोई नहीं जिससे सम्पर्क न किया हो लेकिन अश्वासन तो मिला लेकिन मार्ग की हालत जस की तस रही। कई बार जनप्रतिनिधियों और सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराने के वावजूद निदान ना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर बुधवार को “रोड नही तो वोट नही” आदि नारेबाजी के साथ लोकसभा चुनाव में मत वहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। गांव निवासी सुशिल कुमार मौर्या ने बताया कि कई बार जनसुनवाई पोर्टल, सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या के बाबत अवगत कराया गया परंतु समस्या का निदान नहीं हुआ। एक किमी यह सड़क दस वर्षों से अपेक्षित पड़ी हुई हैं। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए इस बार लोक सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का ठाना हैं। चेताया कि अगर मतदान से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य नही हुआ तो हम सब वोट का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर सीताराम कुशवाहा, बृजबिहारी सिंह, अजित कुमार सिंह, डॉ बालकिशुन सिंह, अवधेश कुमार सिंह, रितेश सिंह, साहेब सिंह, पारस नाथ, जितेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, विद्यासागर सिंह आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।