अन्य खबरें

गाजीपुर-जारी रहा दुशरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान

गाजीपुर। फीस मांफी को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी नगर के तुलसिया का पुल, तेलपूरा, बहुपुरा, काजीमंडी, मुफ्तीपुरा,नुरुद्दीनपुरा, जूड़नशहीद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को 300 से ज्यादा अभिभावकों ने समर्थन दिया। इस मौके पर युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि इस अभियान से अभिभावकों का समर्थन इस बात को दर्शाता है कि इस विषम परिस्थितियों में फीस मांफ होना कितना आवश्यक है। उन्हें सरकार से अपेक्षाएं हैं कि उनके परिस्थितियों को समझा जाए, लेकिन तानाशाही सरकार ऐसी परिस्थिति में भी जनता से मुंह फेरती नजर आ रही है। आरिफ खान ने कहा कि सरकार को फीस मांफ कर लोगों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए। अस्थाई लोगों में राकेश प्रजापति ने बताया कि पैसे के अभाव में उनकी दोनों बेटियों का एडमिशन विद्यालयों ने करने से मना कर दिया है। गीता देवी ने कहा कि लगातार विद्यालयों से फोन पर फीस मांगा जा रहा है, जिससे अभिभावकों पर मानसिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अभियान में अभिनव सिंह, आरिफ खान, समीम खान, राकेश यादव, शैकू नेता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply