गाजीपुर-जारी है कोरोना से मौत का क्रम

479

गाजीपुर। जिले में मंगलवार को 24 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4301 तक जा पहुंची है।आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 143345 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 142346 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 138045 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4301 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 999 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

मंगलवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के संक्रमित 4301 मरीजों में से अब तक कुल 1625 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 228 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जबकि जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 62 तक जा पहुंची है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार, वुद्धम शरणम विद्यालय में 19,होम क्वॉरेंटाइन में 120, वाराणसी में 32,जिला अस्पताल में 09 और अन्य जनपदों में 24 मरीज भर्ती हैं।
कल नए पाये गये मरीजों में सैदपुर, रेवतीपुर तथा चक फैजुल्लाह में दो-दो और जरगो,बद्धूपुर बिरनो, मसौनी,गाजीपुर, लहरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर, छितुआ,दिनौरा, सेवराई,परसपुर, सोनबरसा कासिमाबाद, सट्टी मस्जिद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां, नवापुरा, धारी कला, बुढ़ानपुर, अस्थायी जेल तथा बरवां कला में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries