गाजीपुर-जारी है निशांत सिंह की टीम का सेनेटाइज करने का अभियान
गाजीपुर-विगत दिनों से चल रहे गाज़ीपुर शहर के कई इलाकों में सेनेटाइज़ेशन के क्रम में आज निशांत सिंह के नेतृत्व में पी जी कॉलेज चौराहा स्थित सब्ज़ी मंडी समेत स्वर्ण जयंती द्वार (पी जी कॉलेज) एवं आसपास के इलाकों को सेनेटाइज़ किया गया, तत्पश्चात सूचना मिलते ही हमारी टीम आमघाट कॉलोनी स्थित गाँधी पार्क , शिव साईं दुर्गा मन्दिर नवापुरा, शास्त्री स्मारक सिकन्दरपुर, आदि जगहों पर होते हुए डीएम आवास गेट व काली मंदिर को भी सैनिटाइज कर इस प्रक्रिया को आज के लिए विराम दिया गया, कोरोना के खिलाफ इस जंग में हमारी सेनेटाइजेशन व राहत सामग्री वितरण की प्रक्रिया आगे भी अनवरत सुचारू रहेगी।। इस समूह में निशांत सिंह के अगुवाई में विधुशेखर सिंह, मोहित सिंह, सतेंद्र राय, छत्रसाल सिंह, विकास यादव आदि लोगों का श्रम का योगदान रहा।।