गाजीपुर-जारी है विभिन्न मुहल्लों को सेनेटाइज करने का कार्य

गाजीपुर। समाजसेवी रजनीश मिश्रा ने सोमवार को शहर में लगातार छिड़काव कर रहे सुधांशु प्रसाद गुप्ता के साथ उनकी टीम को महुआबाग में फुल माला व गमच्छा देकर सम्मानित किया। समाजसेवी रजनीश मिश्रा ने बताया कि लगातार 16 दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में नवापुरा, कचहरी, साईं मन्दिर, रौजा, विवेकानन्द कालोनी, बड़ी बाग, महुआबाग आदि जगहों पर लगतार छिड़काव कार्य किया जा रहा है। इस तरह के लोग जो समाज को कोरोना मुक्त करने के लिए छिड़काव कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित करके उनके मनोबल को बढ़ावा दिया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, अभिषेक गुप्ता, विभा पाल आदि लोग उपस्थित रहे।