गाजीपुर जिलाचिकित्सालय मे मानवता हुई शर्मसार

गाजीपुर-मंगलवार की सुबह गाजीपुर जिला चिकितसालय मे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश मे आया है। बीती रात के न जाने किस पहर से एक युवक का शव चिकितसालय के बाहर लोगों को फेंका हुआ नजर आया। लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली की देर रात पुलिसकर्मियों द्वारा इस व्यक्ति को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उस व्यक्ति की डेड बॉडी अस्पताल से बाहर जमीन पर फेंक दी। अस्पताल परिसर में घंटों लावारिस हालत में पड़ा वह शव अस्पताल प्रशासन और पुलिस विभाग की अमानवियता को साफ बयां करता रहा। सूचना मिलने पर जब कुछ संवाददाता जिला अस्पताल पहुंचे तब भी उस व्यक्ति का शव जिला अस्पताल में आने- जाने वाले रास्ते के किनारे लावारिस हालत में फेंका पड़ा था, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं।इसके बाबत जब जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ0 डीके चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें भी अभी ही जानकारी हुई कि बाहर कोई डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना दिए जाने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय बनी रही। इस दौरान जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में ताला भी लटकता नजर आया। अंततः जिलाधिकारी के0 बालाजी को घटना के बारे में जानकारी दी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया। तब जाकर आनन-फानन मे जिला प्रशासन ने शव को अस्पताल के अंदर किया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करवाया।