गाजीपुर-जिलाधिकारी की शानदार पहल,घर-घर जाकर दे रहे है पैसा

गाजीपुर- सोशल डिस्टेंसिंग / शारिरिक दुरी का पालन कराने व बैंक, डाकघरों में लोगों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से डाक बिभाग के कर्मचारियों द्वारा माइक्रो एटीएम व आधार के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर नकदी उपलब्ध कराई जा रही है। ये शानदार उपक्रम जिलाधिकारी के निर्देश पर हो रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए कटघरा उप डाकघर के पोस्ट मास्टर रामबली राम ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद से ही फील्ड कर्मियों द्वारा माइक्रो एटीएम से कैश की होम डिलीवरी कराई जा रही है। आधार इनेबल्ड खाताधारकों को 10 हजार रूपए तक की रकम दी जाएगी। रविवार को कर्मचारी रावल गांव में पहुंचे और खाताधारकों को उनके खातों से नकदी मुहैया कराई। प्रशासन की इस व्यवस्था को देख ग्रामीण खुश हो गए। कहा कि अब हमें बैंक जाने की जहमत से मुक्ति मिलेगी। कोरोना के डर से हम भी बाहर नहीं जाना चाहते लेकिन नकदी के लिए जाना पड़ता था। इस मौके पर रामचंद्र प्रजापति, रामजी प्रजापति, धर्मदेव यादव, प्रशांत प्रजापति आदि ने निकासी किया।इसी क्रम में भांवरकोल के कुंडेसर, आलापुर, भुसौला आदि गांवों में भी शिविर लगाकर डाक सेवकों ने खाताधारकों को नकदी दी। ये नकदी खाते में आधार लिंक होने वाले खाताधारकों को ही दी जा रही थी।