गाजीपुर-जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर जारी है अभियान

गाजीपुर 28 अप्रैल 2020-कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैष्विक महामारी के प्रकोप से जनपद को मुक्त करने हेतु जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में सभी नगर पलिकाओं/नगर पंचातयतो में साफ-सफाई एंव सेनेटाइेजश का कार्य किया जा रहा है। नगर पलिका गाजीपुर के सभी 25 वार्डो में सफाई नायको द्वारा प्रातः व सायं दोनो पालियों में झाड़ू लगाया जा रहा है। और नालियों की सफाई कर अपशिष्ट पदार्थो का निस्तारण किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रो में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव एवं मेलाथियांन 50 प्रतिशत एवं ब्लीचिंग का घांेल तैयार कर नियमित रूप से प्रतिदिन सायं फॉगिंग किया जा रहा है। आज दिनांक 28 अप्रैल, 2020 को वार्ड संख्या 08 जयप्रकाश नारायण नगर व वार्ड नं0 15 वीर अव्दुल हमीद नगर में विशेष सफाई व सेनेटाईजर का कार्य किया जा रहा है। समस्त वाडो में प्रत्येक दिन नालियो की सफाई के उपरान्त ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया।

इसके अतिरिक्त नगर पलिका परिषद गाजीपुर में सिचाई विभाग चौराहा,रिवर बैंक कालोनी,वहहारी बाबा नगर,वीर अव्दुल हमीद नगर,महुआबाद मस्जिद,चीतनाथ घाट आदि स्थानो पर सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया।

नगर पंचायत सैदपुर में सघन अभियान चलाकर सेनेटाईजेशन व फॉगिंग प्रतिदिन मुख्य मार्गाे, सब्जी मण्डी, सार्वजनिक स्थानो एवं सरकारी कार्यालयों पर सोडियम हाइपोक्लाराईड का छिड़काव कम्प्रेसर मशीन के माध्यम से किया जा रहा है तथा वार्डो में छोटी-छोटी बैटरी चालित मशीनो के माध्यम से छिड़काव व फांॅगिग किया जा रहा है। नगर पंचायत सादात वार्ड नं0 06 मॉ काली माता मन्दिर, मॉ दुगॉ मन्दिर एवं कार्यालय नगर पंचायत सादात, वार्ड नं0 7, मे कुूल 6 स्थानों एवं मुख्य बाजार, में सोडियम हाइपोक्लाराईड का छिडकाव व फॉगिंग कराया गया।

नगर पलिका परिषद जमानियां में आज हरपुर, पटखौलिया,बरूइन बाजार, जमांनिया रेलवे स्टेशन पर सेनेटाईजेशन एवं फॉगिग का कार्य कराया गया। नगर पंचायत बहादुरगंज मे वार्ड नं0 10 मे तीन स्थानों पर, वार्ड नं0-5 मे 1 स्थान तथा वार्ड नं0-4 मे 1 वार्ड नं0 1 मे एक स्थान पर बैटरी चालित छोटी मशीनों के माध्यम से सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव व फागिंग कराया गया। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद मे वार्ड नं0 1, वार्ड नं0-5, वार्ड नं0-3, वार्ड नं0-19 एवं वार्ड नं0 4 मे प्रमुख स्थानों पर सेनेटाइजेशन एवं फागिंग कराया गया।

Leave a Reply