गाजीपुर-जिलाबदर अपराधी तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन ने प्रभारी निरीक्षक सैदपुर तथा चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2021 को गोबिंद उर्फ रबिदास पुत्र राजदेव राम निवासी जौहरगंज थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त एक जिला बदर अपराधी है।गिरफ्तारी के समय उसके पास एक तमंचा 315 बोर लिए हुए था।गिरफ्तारी तरवनियाँ रेलवे अंडरपास से रात्रि 11:00 बजे गस्त के दौरान हुई। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था ,जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गाजीपुर के न्यायालय से स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 94/2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 95/ 2021 धारा- 10 गुंडा निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के ऊपर कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, उप निरीक्षक हरि प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र यादव व कांस्टेबल रामधनी यादव शामिल थे।

Leave a Reply