गाजीपुर-जिला पंचायत सदस्य की गोली मार कर हत्या

गाजीपुर- करण्डा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य सलारपुर(गोशन्देपुर) निवासी विजय यादव उर्फ पप्पू यादव कि अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैठे हुए गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव अपने घर के दरवाजे पर बैठकर परिवार के लोगों से वार्तालाप कर रहे थे उसी समय एक ही बाइक से सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पद ताबड़तोड़ तीन फायर कर गोली मार दिया ।गोली लगने से घायल जिला पंचायत सदस्य को परिजन इलाज के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल जिला पंचायत सदस्य ने दम तोड़ दिया ।जिला पंचायत सदस्य विजय यादव जिला पंचायत के पुराने ठेकेदार होने के साथ -साथ समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे ।विजय यादव उर्फ पप्पू यादव का स्वाभाव दबंग किस्म का था और अपने दबंग स्वभाव के चलते उनका कई स्थानीय व क्षेत्रीय दबंग लोगों से विवाद भी ही चला रहा था।