गाजीपुर- जिसने भी देखा जलूस , बोल उठा वाह शम्मी! वाह

गाजीपुर -नगर पालिका परिषद गाजीपुर के चेयरमैन पद की लडाई मुख्यतः तीन दलो के प्रत्याशीयों के मध्य है। समाजवादी पार्टी की उम्मिदवार प्रेमा सिह माता विवेक सिह शम्मी, भारतीय जनता पार्टी की उम्मिदवार सरिता अग्रवाल पत्नी विनोद अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी की उम्मिदवार सफरुन निशा पत्नी सरिफ राईनी के मध्य है। सबसे रोचक तथ्य यह है कि तीनो महिला उम्मीदवार शुद्ध रूप से घरेलू महिला हैं तोनो का प्रत्यक्ष रूप से राजनीति से कुछ लेना देना नही है। असली जंग विवेक सिह शम्मी, सरिफ राईनी और विनोद अग्रवाल के ही मध्य है। गाजीपुर नगर निकाय का चुनाव हो या लोकसभा या विधानसभा का चुनाव हो जो शक्ति प्रदर्शन हो आज सपा प्रत्याशी प्रेमा सिह के पक्ष मे लोगों ने किया ,उसे देख कर सभी नगर वासीयों के मुंह से अपने आप निकल रहा था , वाह शम्मी वाह !