गाजीपुर-जि०पं०प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज, वाहन सीज

1109

गाजीपु-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता व कोविड महामारी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दि0 22/23.04.21 की रात्रि में थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराहियान पुलिस बल के थाना करण्डा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम  सीतापट्टी में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी (करण्डा तृतीय से) पंकज यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी सलारपुर गोशन्देपुर द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता व रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुये टाटा मोटर्स वाहन एस मेगा पिकप पर तीन तरफ  बड़े आकार का पोस्टर लगाकर व लाउड स्पीकर बाधकर प्रचार प्रसार करते हुए पाया गया।  वाहन को सीज करते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी पंकज यादव उपरोक्त के विरूद्ध थाना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं ।
नाम पता विरूद्ध पंजीकृत अभियुक्त–

  1. पंकज यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी सलारपुर गोशन्देपुर थाना करण्डा गाजीपुर।
     
    पंजीकृत अपराध का विवरण-
    1.मु0अ0स0 100/21 धारा 171F/188 IPC  थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
     
    वाहन को सीज करने व विधिक कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का नाम
  2. अजय कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष  थाना करण्डा गाजीपुर
  3. उ0नि0 रामबाबू सिंह चौकी प्रभारी बड़सरा  थाना करण्डा गाजीपुर 
  4. हे0का0 संजय कुमार पाण्डेय थाना करण्डा गाजीपुर
  5. का0 नागेन्द्र कुमार थाना करण्डा गाजीपुर
  6. का0 पवन कुमार गुप्ता थाना करण्डा गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries