गाजीपुर-जि.पं.स. पप्पू यादव के हत्यारे चिन्हित

गाजीपुर- 25 मई की रात करंडा थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हुई हत्या के बाद वर्तमान नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी तथा जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने स्वर्गीय जिला पंचायत सदस्य के शव चोचकपुर- धरम्मरपुर मार्ग पर घंटों रखकर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया था। जनप्रतिनिधियों के दबाव व क्षेत्रीय जनता के आक्रोश को देखते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी तत्परता से प्रयास कर रही थी। तमाम आलोचनाओं को झेलने के बाद पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव के हत्यारों को चिन्हित तो कर लिया है लेकिन हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से दुर है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सदर डा०तेजवीर सिंह ने गाजीपुर के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र से वार्ता में यह स्वीकार किया कि पप्पू यादव के तीनों हत्यारे चिन्हित कर लिए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित छुपे होने के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा उन्हें सिघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने पप्पू यादव की हत्या में गंवई राजनीति और गांव के ही किसी व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं नहीं कर रहे हैं।