गाजीपुर-जेल के सिपाही को एसओ भी करते है झुककर सलाम

गाजीपुर- कंधे पर बिना किसी स्टार के भी एक जेल के सिपाही का दबदबा इतना है कि थाने में पहुंचते ही एसओ तक कुर्सी छोड़कर सलाम भाई साहब करते है। डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट जिला संवाददाता का इशारा मरदह ब्लाक प्रमुख पति धर्मेंद्र सिंह की तरफ है। धर्मेंद्र सिंह यह दबदबा बनाने के लिए लंबे समय तक काफी पापड़ बेला है। गैरकानूनी कार्यो में लिप्त होकर उसने इतनी अकूत संपत्ति बना ली है कि क्या एसओ अधिकारी तक सभी उसके फैन हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि वर्ष 2005 में जब धर्मेंद्र पर गोली चली थी और वह इलाज के बाद जब वह ठीक हो गया तो यही मरदह पुलिस उसे घसीट कर थाने लाई थी और 3 दिनों तक लॉकअप में बंद कर रखा था। यहां तक बताते हैं कि धर्मेंद्र की सिफारिश उस समय के एक विधायक ने की थी जिसकी वजह से पुलिस ने बिना चालान किए उसे छोड़ दिया था। यहां से धर्मेंद्र सिंह का मनोबल बढ़ गया और वह उल्टा सीधा कार्य करने धन कमाने में इस कदर मसगूल हो गया कि उसे सही और गलत का अंदाजा ही नहीं चला। आज के समय में उसने अपना रुतबा इतना कायम कर लिया है कि वह जिधर से गुजरता है लोग उसे सलाम भाई साहब कहते हैं। एक सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी उसने अपने बदन पर वर्दी शायद ही कभी पहनी हो। इनके व्हाट्सएप के स्टेटस पर धर्मेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख लिखा हुआ है।शायद वह इस बात को भूल गए कि ऐसा करना एक सरकारी कर्मचारी के लिए गैर कानूनी है। धन के मद में चूर धर्मेंद्र सिंह भले ही दिखावे के लिए रियल स्टेट के नाम पर फर्म चलाते हैं लेकिन इसके आड़ में वह किन-किन और धंधे में अपना पांव मजबूत कर रखा है या कोई नहीं जानता है। ब्लॉक प्रमुख के पद पर अपनी पत्नी को स्थापित करने के बाद धर्मेंद्र सिंह का रुतबा और भी बढ़ गया। लोग बताते हैं कि जब वह थाने में पहुंचता है तो एसओ कुर्सी छोड़कर खड़े होने के बाद उसे हाथ मिलाते हैं। साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट