गाजीपुर- जेल प्रकरण में तीन बंदी रक्षक निलंबित

गाजीपुर-जबरा मारे और रोवै ना दे की कहावत एक बार फिर गाजीपुर जिला जेल प्रकरण में दोहराई गयी।जिला जेल में पिछले दिनों दावत उड़ाने और मोबाइल से बात करने का वीडियो जब से मिडिया सहित सोशल मिडिया में वायरल हुई थी तब से जांच पडताल का खेला चल रहा था। बगैर जेलर की जानकारी के जेल मे कुछ भी संभव नहीं है लेकिन इस मामले में तीन बन्दी रक्षको पर गाज गिरी है। डीआईजी जेल वीएस यादव की जांच के बाद तीन बंदी रक्षकों श्यामबाबू, राजबहादुर सिंह तथा खेमराज भारती को निलंबित कर दिया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों जिला जेल में बंद कैदियो का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियों में जेल में बंद कैदी मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे थे।इतना ही नही गाजीपुर जिला जेल में बंद कैदी चिकन पार्टी भी कर रहे थे।

Leave a Reply