गाजीपुर -करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा ताजपुर (मिसिर पुरा) में दबंग द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बिगत कई वर्षों से अबैध कब्जा किया गया था जिसको कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया।करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत मिश्रपुरा ताजपुर गांव में नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया ।
मुहम्मदाबाद तहसील के ग्राम मिश्रपुरा में तहसील से पहुंची राजस्व विभाग की टीम द्वारा गांव सभा की बंजर व नवीन परती से अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स व नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे। इसके तहत मिश्रपुरा गांव के सात व्यक्तियों द्वारा नवीन परती तथा बंजर जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कर दिया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया। मुकदमे के दौरान इन लोगों के विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित हुआ।बेदखली के आदेश के बाद भी सरकारी जमीन से जब इन लोगों के द्वारा निर्माण को नहीं हटाया गया।इसके बाद शनिवार की शाम राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद संजीव श्रीवास्तव तथा राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में पहुंच बेदखली की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान जेसीबी द्वारा अतिक्रमण किए गए निर्माण को गिरा दिया गया। पूरे कार्रवाई के दौरान एसएचओ करीमुद्दीनपुर के.के. सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
संवाददाता -सुनील सिंह
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.