गाजीपुर- झोपड़ी में लगी आग और बृद्धा की दम घुटने से मौत-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- अचानक झोपड़ी में आग लगने के कारण झोपड़ी में सो रही एक 70 वर्षीय वृद्ध की दम घुटने की वजह से मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के सियाडी गांव में मंगलवार की सुबह बीएसएनल टावर के पास स्थित दलित बस्ती में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई और यह आग धीरे धीरे आसपास के अन्य झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में तीन व्यक्तियों की झोपड़िया जलकर खाक हो गई। इनमें से एक झोपड़ी में लाल मुनी देवी आयु 70 वर्ष पति चंद्र देव राम की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर भांवरकोल थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दुर्घटना में दीनानाथ राम की झोपड़ी तथा उसकी भैंस भी जल गई।

Leave a Reply