गाजीपुर- टीईटी में कम अंक के चलते मौत को गले लगाया

443

गाजीपुर-भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां अस्पताल के पास गुरूवार की देररात मानसिक अवसाद से गुजर रही बीटीसी की छात्रा ने घर के दूसरे तल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगले दिन बेटी का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जखनिया कस्बा निवासिनी अनामिका कन्नौजिया आयु 25 वर्ष पुत्री स्व. नरोत्तम कन्नौजिया बीटीसी की प्रशिक्षु थी और वो टीईटी की परीक्षा में कम नंबर आने के चलते काफी दिनों से अवसाद से गुजर रही थी। रोज की तरह गुरूवार की रात में घर के दूसरे तल पर बने अपने कमरे चली गयी। इस बीच काफी देर रात होने के बाद भी जब वो खाना खाने नीचे नहीं आई तो परिजन उसे बुलाने गए तो देखा कि वो अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुकी है। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि टीईटी परीक्षा में कम नंबर आने से वो कई दिनों से गुमसुम रहती थी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अनुराग कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि मृतका के भाई जनार्दन ने तहरीर दी है। बताया कि मृतका पदुमपुर रामराय गांव निवासिनी थी लेकिन काफी दिनों से उसका परिवार जखनियां बाजार में ही मकान बनवाकर रहने लगा था। मृतका का एक भाई यूपी पुलिस में कांस्टेबल है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries