गाजीपुर-टीचर्स सेल्फ केयर टीम गाजीपुर की बैठक ,आज दिनांक 25 12 2021 दिन शनिवार को राम जानकी मंदिर लंका गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित हुई। इस बैठक में टीम के सदस्यों को बढ़ाने एवं प्रचार-प्रसार करने की रणनीति बनाई गई । टीम पूरे प्रदेश स्तर पर कार्य कर रही है । यह शिक्षकों की आपसी सहयोग सहकारिता पर आधारित टीम है । जो किसी सदस्य की आकस्मिक देहांत के उपरांत उसके परिवार के नामनी के बैंक खाते में सीधे स ₹100- 100 का सहयोग करते हैं। । करोना काल के दौरान दिंवगत 52 सदस्यों के परिवार के परिवारों को 20- 20 लाख रुपए का सहयोग सीधे उनके नाम लिखे खाता में भेजा जा चुका है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री जगदीश जी ने की। इस मौके पर टीम के संरक्षक रामेश्वर गिरी, प्रवक्ता अभिषेक गौरव ,दिवाकर सिंह, सहसंयोजक बंसीधर राय ,राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव ,दिवाकर सिंह काकन आशुतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
