गाजीपुर-टीम निशांत का फिर हुआ अभिनन्दन

गाजीपुर-अपने अथक प्रयासों एवं लोगों की प्रशंसा से ऊर्जावान बनी टीम निशान्त आज 52वें भी अपनी अवसत गति को पीछे छोड़ आज पूरी ततपरता व तनमयता से आज पी जी कॉलेज एवं पी जी कॉलेज चौराहा,पिरनगर चौराहा,भूतहिया मोड़ चौराहा को सेनेटाइजेशन के क्रम में 11 वीं बार जोड़ा गया।। इस प्रक्रिया के सक्रिय सदस्य मुखिया निशांत सिंह समेत छत्रसाल सिंह विधु शेखर सिंह मोहित सिंह सत्येंद्र राय विकाश यादव का योगदान रहा।। कहते हैं कि यही नियत और मानसिकता सकारात्मक हो तो निश्चित ही उसके परिणाम भी सकारात्मक ही होते हैं, आप को बता दें कि आज विवेकानंद कॉलोनी स्वामी विवेकानंद पार्क में स्थानीय लोगों द्वारा टीम निशान्त को माल्यापर्ण व पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया, वहीं टीम के मुखिया समेत सभी सदस्यों ने भी स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, वहीं स्थानीय लोगों ने टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि “आपके टीम के द्वारा दिया गया एक-एक दिन का श्रम के हम समस्त जनपदवासी सदा आभारी रहेंगे यह बड़े गर्व की बात है कि हमारे जनपद में भी आप जैसे समाज के सजग प्रहरी हैं जो बिना किसी आर्थिक सहायता लिए निःस्वार्थ ऐसी किसी भी विपदा में आगे आकर समाज सेवा में  तत्पर व अधिक खड़े रहते हैं मैं आपके पूरी टीम के को ऊर्जा एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं” वही टीम के मुखिया ने समस्त स्थानीय निवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है ऐसा करके मुझे और मेरी टीम गर्वान्वित महसूस करती है, ईश्वर ना करें अगर आने वाले भविष्य में यदि ऐसी कोई विपदा आती है तो मैं और मेरी टीम ऐसे ही आगे आते रहेंगे,

Leave a Reply