अन्य खबरें

गाजीपुर-टुट गया बंधन

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र से प्राप्त खबर के अनुसार शादी के एक वर्ष के भीतर ही पति-पत्नी ने अलग होने का निर्माण लेलिया। हिंदू समाज में शादी को एक ऐसा पवित्र बंधन माना जाता है, जिसमें एक बार बंध जाने के बाद लोग किसी भी परिस्थिति में एक दूजे का साथ निभाते हैं। लेकिन आजकल सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा एक वर्ष में ही टूट जा रहा है। ऐसा ही एक वाकया रविवार को स्थानीय थाना परिसर में देखने को मिला जब जंगीपुर थाना क्षेत्र के जयंतीदासपुर निवासी सुनीता बिंद थाने में पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाने लगी। बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पहले नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा गांव निवासी सत्येंद्र बिंद से हुई थी। लेकिन आपसी तालमेल नहीं बैठने के कारण गुरूवार को थाने में दोनों पक्षों के गवाहों की मौजूदगी में उसने सत्येंद्र से संबंध विच्छेद कर लिया और समझौते के अनुसार 50 हजार रूपए नकद व ढाई लाख के चेक समेत दहेज का सामान लेकर वापस अपने मायके चली गई।

Leave a Reply