गाजीपुर-ट्रक ने कुचला युवक की मौत

गाजीपुर-बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 8 बजे वैवाहिक निमंत्रण से घर वापस आते समय एक 35 वर्षीय युवक की ट्रक द्वारा कुचल देने से मौके पर उसकी मृत्यु हो गई। मृत युवक शादीशुदा था उसकी एक चार वर्ष की पुत्री और 9 माह का एक पुत्र भी है। युवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई।सामाजिक कार्यकर्ता व यूट्यूबर गुल्लू यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरताली निवासी जितेंद्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय गिरजा शंकर यादव आयु लगभग 35 वर्ष खालिसपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी से वैवाहिक निमंत्रण कर वापस आ रहे थे। गाजीपुर-बुजुर्गा मार्ग पर स्थित रूहीपुर चट्टी पर ट्रक द्वारा उन्हें कुचल दिया गया। युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।चार जितेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटे थे जो गांव पर ही रहकर खेती बाड़ी का काम करते थे। हादसे में पति की मृत्यु खबर सुनते ही पत्नी सीमा का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक जितेंद्र कुमार यादव की एक चार वर्षीय पुत्री तथा नौं मांह का एक पुत्र भी है।