गाजीपुर-ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर-निरीक्षक नरेश कुमार मीना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार साथ राजकीय रेलवे पुलिस चौकी औड़िहार के ऊनि.सुरेश कुमार साहनी व राजकीय रेलवे पुलिस थाना गाजीपुर के ऊनि. मान सिंह यादव के साथ सँयुक्त टीम बनाकर आपराधिक निगरानी व TOPB के मामलों में पतारसी सुरागरसी में रेलवे स्टेसन औड़िहार में सलंग्न थे। मुख़बिर खास के सूचना पर टिकट बुकिंग कार्यालय के पास निर्माणाधीन प्लेटफार्म पर दो संदिग्ध युवाओं को पकड़ा गया। पुछताछ मे अभियुक्तों ने अपना नाम और पता 1- पंकज कुमार बिन्द पुत्र प्रभु बिन्द निवासी- बरहनीया थाना कोतवाली गाजीपुर जिला गाजीपुर उम्र 19 वर्ष , 2- सूरज बिन्द उर्फ होरिल पुत्र अशोक बिन्द निवासी- वीर वोलापुर मौजा धरीखुर्द थाना शादियाबाद जिला गाजीपुर उम्र 19 वर्ष को पकड़ा गया। दोनो के पास से एक सैमसंग की पेड मोबाईल, एक मैकोमक्स की पैड मोबाइल, एक ओप्पो टच स्किन मोबाइल , एक मंगलसूत्र सोने का, एक बिछुआ चांदी का , नगद 4260 रू बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बताया की कामाख्या, अम्बेडकर नगर एक्स,स्वतंत्रता सेनानी, गोंदिया एक्स, से चोरी करना स्वीकार किया। बरामद तीन मोबाइल व एक मंगलसूत्र सोने,एक बिछिया चाँदी की अनुमानित कीमत 42000 रू, व नगद 4260 रू है। टीम में स.उ.नि. वीरेंद्र चौबे, हे.का. सुधीर कुमार राय , हे.का. शैलेन्द्र कुमार दुबे, का. मो.कैश खान सामिल थे।

Leave a Reply