गाजीपुर-सैदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर 12 घंटे के अंदर ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर और एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना सैदपुर थाना क्षेत्र की होलीपुर गांव के पास हुई जहां सुबह भीषण सर्दी के चलते कानों पर मफलर बांध कर दूध लेने जा रहा किशोर रेल की पटरी पार करते समय ट्रेन की जद में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मलिक शाहपुर बेलही निवासी नितेश यादव आयु 14 वर्ष पुत्र हरिहर यादव दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। रोज की तरह वह सुबह दूध लेने जा रहा था इसी बीच कान बंधा होने के कारण संभवत उसे ट्रेन आने की आवाज सुनाई नहीं दी और वह पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के कुछ देर बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दूसरी घटना सैदपुर नगर के वार्ड नंबर 11 स्थित रेल पटरी पर हुई। उजाला आयु 16 वर्ष पुत्री अनिल मानसिक रूप से कमजोर थी। बीती रात में वह सौच के लिए घर से बाहर निकली काफी देर बाद घर वापस नहीं आने पर परिजन उसे ढूंढने लगे। इसी दौरान वह किसी तरह से घर से दुर गुजरी रेल पटरी पर पहुंच गई और करीब रात्रि 9:00 बजे किसी ट्रेन के धक्के से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई जहां सोशल मीडिया के माध्यम से सुबह परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उजाला दो भाइयों की इकलौती बड़ी बह थी जिसके मौत के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma