गाजीपुर-एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से अकाल मौत हो गई।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नागतारा निवासी नंदकिशोर यादव आयु 30 वर्ष की मंगलवार की देर रात टैक्सी स्टैंड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma