गाजीपुर-ठेकेदारों और माननीयों के जंग मे ग्रामीण अभियंत्रण बिभाग

गाजीपुर-ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा में नाली, खडंजा,सीसी रोड़, पीच रोड आदि के निर्माण हेतु लगभग 5-5 करोड़ रुपया दे रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस योजना से सैदपुर विधानसभा तथा जंगीपुर विधानसभा बंचित है। इस योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्य हेतु निविदा प्रकाशित की जा चुकी है।10 लाख से ऊपर के कार्यों की ई टेंडरिंग कराई जाएगी तथा 10 लाख से कम लागत के कामों को टेबुल टेंडर के माध्यम से कराए जाने की योजना है। टेंडर (ठेका) को पाने के लिए जहां ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार एड़ी चोटी का जोर लगाया हुए हैं। वहीं माननीय भी अपने विधानसभा में होने निर्माण कार्यों को मैनेज कर अपने चाहते ठेकेदारों को दिलवाने के प्रयास मे लगे हुए हैं।कुछ मनबढ़ ठेकेदार कमजोर ठेकेदारों को हडका कर टेंडर डालने से रोकने में लगे है। आफिस के कुछ बाबू भी माननीयों के अघोषित प्रतिनिधि के रूप में कार्य को अंजाम देने मे लगे है।