अन्य खबरें

गाजीपुर-डकैती की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर-स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी का गुर्गा /सजायाफ्ता भीम सिंह के घर पर डकैती की योजना बना रहे 07 अभियुक्तों को घटना अंजाम देने के पहले किया गया गिरफ्तार मौके से 02 अदद स्कार्पियों सहित हथियारों व कारतूसों का जखीरा हुआ बरामद ।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 31.07/01.08.2023 की रात्रि को गाजीपुर में हत्या व डकैती सहित कई गम्भीर अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह के कुल 07 नफऱ अभियुक्तो को स्वाट / सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस द्वारा न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार मे मुख्तार अंसारी का गुर्गा भीम सिंह के मकान से किया गया। गिरफ्तार मौके से अंधेरे का लाभ लेकर मुख्तार अंसारी के गुर्गें भीम सिंह का ल़ड़का अमन सिंह व करण्डा थाने का हीस्ट्रीशीटर सुन्दरम सिंह उर्फ धनजी हुआ फरार,उल्लेखनीय है कि भीम सिंह IS-191 गैंग का सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भीम सिंह को गैगेस्टर एक्ट में आजीवन कारावस की सजा भी हो चुकी है जो वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध हैं । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण गौरव सिंह उर्फ सनी सिंह,राकेश सिंह उर्फ गुड़डू व अमन पाण्डेय द्वारा पूर्व में गिरोह बनाकर थाना सैदपुर क्षेत्रान्तर्गत देवचन्दपुर पेट्रोल पम्प पर डकैती व हत्या की घटना कारित की गयी थी,जिसमें गैंगेस्टर व रा0सु0का0 (NSA) की कार्यवाही की गयी थी,जिनके कुछ साथी वर्तमान में कारागार में निरुद्ध हैं । मुकदमें के खर्चें व अन्य अपराधिक गतिविधियों में होने वाले खर्चों के लिए पुनः अपने साथियों के साथ डकैती की योजना भीम सिंह उपरोक्त के घर पर उसके लड़के अमन सिंह के साथ बना रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से 02 अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियो, 01 अदद पिस्टल .32 बोर नाजायज मय 05 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद रिवाल्वर .32 बोर नाजायज मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद देशी तमचा नाजायज .315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी करते हुए अन्तर्गत धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर में गिफ्तार किया गया, तथा फरार व गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं ।
गिरफ्तारी स्थान व दिनांकः-
मुख्तार अंसारी के गुर्गें भीम सिंह का मकान न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार दिनांक 01.08.2023 समय करीब 03.45 बजे ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहासः

  1. गौरव सिंह उर्फ सनी पुत्र त्रिवेणी सिंह नि0 ग्राम भिलिहिली थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष
    1.मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    2.मु0अ0सं0 523/2020 धारा 147/148/149/323/504/506/307/427/396/412 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
    3.मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना सैदपुर, गाजीपुर ।
    4.वर्ष 2021 में रासुका अधि0 की कार्यवाही थाना सैदपुर गाजीपुर ।
    2. राकेश सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह नि0 गोसंदेपुर थाना करण्डा गाजीपुर उम्र 45 वर्ष ।
    1.मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    2.मु0अ0सं0 523/2020 धारा 147/148/149/323/504/506/307/427/396/412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
    3.मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना सैदपुर, गाजीपुर ।
    4-वर्ष 2021 में रासुका अधि0 की कार्यवाही थाना सैदपुर गाजीपुर
    3.अमन पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय नि0 देवापार झलरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष ।
    1.मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    2.मु0अ0सं0 523/2020 धारा 147/148/149/323/504/506/307/427/396/412 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
    3.मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना सैदपुर, गाजीपुर ।
    4.वर्ष 2021 में रासुका अधि0 की कार्यवाही थाना सैदपुर गाजीपुर
    4.आर्यन सिंह पुत्र स्व0 अखिलेश सिंह नि0 न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ।
    मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
  2. सूर्यप्रकाश सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह नि0 चँवर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष ।
    मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    6.गोविन्द राजभर पुत्र रामलाल राजभर नि0 उदरनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष
    मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    7.यशवंत सिंह पुत्र कमलेश सिंह नि0 बुढानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ।
    मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    वांछित अभियुक्तगणः-
    1 .अमन सिंह उर्फ संजू पुत्र भीम सिंह नि0 रामनाथपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
    1.मु0अ0सं0 378/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
    2.मु0अ0सं0 1129/12 धारा 147/323/392/504/506 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
    3.मु0अ0सं0 1215/12 धारा 110जी भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
    2.सुन्दरम सिंह उर्फ धनजी पुत्र शरदचन्द सिंह नि0 गोसंदेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
    1.मु0अ0सं0 81/11 धारा 429 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।
    2.मु0अ0सं0 171/11 धारा 392/411/419/420/504/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    3.मु0अ0सं0 187/11 धारा 110जी थाना करण्डा गाजीपुर ।
    4.मु0अ0सं0 216/11 धारा 379 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।
    5.मु0अ0सं0 295/11 धारा 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    6.मु0अ0सं0 414/11 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    7.मु0अ0सं0 84/12 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    8.मु0अ0सं0 420/17 धारा 323/325/504 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।
    9.मु0अ0सं0 467/17 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    10.मु0अ0सं0 537/17 धारा 323/504/506/427/452/307 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।
    11.मु0अ0सं0 420/17 धारा 323/325/504 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।
    12.मु0अ0सं0 01/19 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    13.मु0अ0सं0 94/19 धारा 302 भादवि एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    14.मु0अ0सं0 104/2019 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    15.मु0अ0सं0 84/12 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    16.मु0अ0सं0 149/19 धारा 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।
    17.मु0अ0सं0 86/2023 धारा 504/506 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।
    बरामदगीः-
    02 अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियो, 01 अदद पिस्टल .32 बोर नाजायज मय 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद रिवाल्वर .32 बोर नाजायज मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद देशी तमंचा नाजायज .315 बोर व मय 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
  3. प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय टीम थाना कोतवाली गाजीपुर
    2.स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर