अन्य खबरें

गाजीपुर-डा०सानंद सिंह की ऐतिहासिक घोषणा

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने बताया है कि बोर्ड आफँ डाईरेक्टर्स के बैठक में ग्रुप के संस्‍थापक कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह के स्‍मृति में और कोरोना महामारी के चलते उत्‍पन्‍न हुए आर्थिक परेशानियों के कारण एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। डा. सानंद सिंह ने बताया कि इस निर्णय के क्रम में सत्‍यदेव पालिटेक्निक कालेज के सभी ट्रेडों में मात्र 15 हजार रुपये में प्रवेश दिया जायेगा। इतने ही धनराशि में छात्र-छात्राएं एक वर्ष शिक्षण कार्य पूरा करेंगे। इस योजना में आने वाले सभी बच्‍चों को लगातार तीन साल तक 15-15 हजार रुपये फीस में डिप्‍लोमा की शिक्षा दी जायेगी। उन्‍होने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले हर छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपया प्रतिवर्ष फीस देना होगा। उन्‍होने कहा कि निजी पालिटेक्निक कालेज की सरकारी फीस 30 हजार 150 रुपये प्रति‍वर्ष है। डा. सिंह ने कहा कि इसी योजना के तहत सत्‍यदेव आईटीआई में सभी रिक्‍त सीटों पर चार हजार रुपये प्रतिवर्ष शुल्‍क के साथ प्रवेश प्रारंभ है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को केवल चार हजार रुपये प्रतिवर्ष फीस देना होगा। दूसरे वर्ष भी उनकी फीस चार हजार रुपये होगी। जबकि निजी आईटीआई कालेजों की सरकारी फीस लगभग 16 हजार रुपये है। डा. सानंद सिंह ने बताया कि पढ़ो बेटियां आगे बढ़ो बेटियां योजना के तहत सत्‍यदेव डिग्री कालेज में बेटियों के लिए प्रवेश फीस केवल दो हजार रुपये वार्षिक होगी। बेटियां प्रत्‍येक वर्ष केवल दो-दो हजार रुपये फीस में पढा़ई कर सकेंगी। डा. सिंह ने कहा कि शहीद व गरीबों की बेटे-बेटियों के लिए उनके सामर्थ के अनुसार गुरु दखिणा देने पर इस ग्रुप के कालेजों के सभी कोर्सो में उनका प्रवेश लिया जायेगा।

Leave a Reply