अन्य खबरें

गाजीपुर-डीआईओएस ने प्रबंध समिति का चुनाव किया निरस्त

गाजीपुर-उचौरी स्थित केदार नारायण कृषक इंटर कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव प्रक्रिया जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर ने निरस्त कर दिया है। प्रबंध समिति का नवीनीकरण नही पाए जाने के कारण डीआईओएस ने यह निर्णय लिया है। दूबारा मतदान की तिथि प्रबंध समिति के नवीनीकृत होने के बाद चुनाव तिथि घोषित होगी। केदार नारायण कृषक इंटर कालेज के प्रबंध समिति का कार्यकाल पांच साल पूर्ण होने के बाद जून माह के मध्य पुनः विद्यालय प्रबंध समिति की चुनाव तिथि निर्धारित किया गया था। जिसमें मखदूमपुर राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। चुनाव प्रक्रिया की तिथि नजदीक आते ही समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर इस चुनाव को स्थगित करने की मांग कर दी। दो गुटों में बंटे प्रबंध समिति के समस्यों के अरमानों पर भारी कुठाराघात करते हुए डीआईओएस ने प्रबंध समिति में भारी अनियमितता को देखते हुए चुनाव निरस्त कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर अशोक नाथ तिवारी ने विद्यालय की सोसायटी कृषक सेवा समिति उचौरी का पिछले दस सालों से नवीनीकरण नही होने और साधारण सभा के सदस्यों का वैध एवं पंजीकृत नही होने से विद्यालय के प्रबंध समिति का चुनाव कार्यक्रम निरस्त कर दिया। वर्तमान प्रबंध समिति को विभाग द्वारा विधिक कार्य करने से रोक दिया गया है।