गाजीपुर-दिनांक 22 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे विभिन्न योजनाओं यथा निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प, जर्जर भवन पुनर्निर्माण,मध्यान भोजन,इत्यादि के क्रियान्वयन के संबंध में राइफल क्लब के सभागार में एक बैठक आहूत की गई। इसमें मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी ,डायट प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत ,अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में मुख्य रूप से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकरण की ब्लॉकवार समीक्षा के साथ विद्यांजलि पोर्टल के संचालन एवं सी.एस.आर. के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के विषय में सोसाइटी का गठन, निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति की अद्यतन प्रगति एवं आगामी होने वाले निपुण एसेसमेंट टेस्ट,जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के उपरांत विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण हेतु कार्यदाई संस्था की चयन, मध्याह्न भोजन योजना इत्यादि विषयों पर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।उक्त समीक्षा बैठक के उपरांत डीएम द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त 19 पैरामीटर्स पर शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण हेतु पंचायत विभाग,समस्त खंड विकास अधिकारी ,एडीओ पंचायत को समय से कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान करने के साथ ही साथ प्रभावी रणनीति आदि विषयों पर यथा आवश्यक निर्देश दिए गए। एमडीएम टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का कम निरीक्षण करने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए अपना अपना मासिक निरीक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया एवं प्रेरणा इंस्पेक्शन पोर्टल पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम निरीक्षण करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी भांवरकोल, बाराचवर,विरनो , रेवतीपुर एवं करंडा के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देते हुए कहा गया कि अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत ,अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारीयों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
