गाजीपुर- डीडीओ के खिलाफ एफआईआर हेतू धरना

गाजीपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर द्वारा श्री मिश्री लाल जिला विकास अधिकारी के स्थानान्तरण के लिए जिला अधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी सदर गाजीपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को पत्रक सौपा गया। जिसमें दिंनाँक 7:6:2019 दिन शुक्रवार को सदर कोतवाली में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार गाजीपुर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री विवेक सिंह कोतवाली गये थे,और कोतवाल इंचार्ज से अभी बात कर ही रहे थे कि उसी समय जिला विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा श्री सिंह के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाने लगा।
इसकी सुचना के बाद सैकडों की संख्या में कर्मचारी कोतवाली पहुचें और जिला विकास अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए विवेक सिंह द्वारा प्रत्यावेदन दिया गया।
इस मौके पर दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव मनोज राय ,दया शंकर राय, विजय कुमार सिंह,श्रीकान्त राय,बालेन्द्र त्रिपाठी,राकेश पांडेय,ओंकार नाथ पांडेय,विवेक सिंह,एस0पी0गिरि,अनिल ,राजेश सिंह,जनार्दन यादव,दिनेश यादव,ओम प्रकाश,सुनील,रामप्रकाश गुप्ता ,देवेन्द्र कुमार,रोशन,मानवेद्र,अभिजित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे ।