गाजीपुर- डीडीओ के स्थानांतरण एवं एफआईआर के लिए जंग

गाजीपुर-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकडों कर्मचारी व शिक्षकों ने पैदल मार्च करके जिलाधिकारी कार्यालय में पहुँच कर जिला विकासअधिकारी के ऊपर कार्यवाही (F.I.R.) तथा स्थानांतरण के लिए D.O.लिखने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकत किया।
जिलाधिकारी को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ,और कृत कार्यवाही से संगठन को अवगत नही कराया जाता है तो,संगठन आन्दोलन के करने को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाप्रशासन की होगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी अधिकारी एक दुसरे के पूरक होते हैं,किन्तु जिला विकास अधिकारी का कृत कर्मचारी नियमावली के इतर है,और कोई अधिकारी किसी भी कर्मचारी या पदाधिकारी से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता है तो परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के सदस्य दिनेश चंद्र राय ने कहा इस लड़ाई को अन्तिम दम तक लडा जायेगा।विधुत मजदूर संघ के प्रांतीय उपाधय्क्ष निर्भय नरायण सिंह ने कहा कि यदि जिला विकास अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होता है तो,जरुरत पड़ने पर जनपद की बिजली सप्लाई बन्द कर दिया जायेगा।शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ पी0जी0कालेज के अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा की कोतवाली मे F.i.R. के लिए जो तहरीर दिया गया है,वो दर्ज होना चाहिए,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल अधय्क्ष डी0एस0राय ने कहा कि अगर तत्काल FIR दर्ज कर डी0ओ0लेटर जारी नही किया तो परिषद धरना प्रदर्शन करेगा।

Leave a Reply