गाजीपुर-डीडीओ गाजीपुर मिश्रीलाल बर्खास्त

गाजीपुर-जिला विकास अधिकारी मिश्रीलाल को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी मिश्रीलाल पर कार्यवाही करते हुए शासन ने जो पत्र प्रेषित किया है उसका मजमून कुछ इस प्रकार है ।जिला विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा विश्व बैंक एवं भारत सरकार सहायतित ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद गाजीपुर में सहयोगी संस्थाओं का कलस्टर वार चयनित कर उनके नाम व पते एसपीएमयू (राज्य परियोजना प्रवंधन इकाई) को सूचित करें। जिला विकास अधिकारी गाजीपुर को लगातार निर्देश दिए जाते रहे की परियोजना की अवधि मार्च 2020 तक सीमित है। इसी क्रम में सहयोगी संस्थाओं से संबंधित समस्त कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए किंतु श्री मिश्रीलाल द्वारा अवशेष कलस्टरों में सहयोगी संस्थाओं के चयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है इसी मामले को लेकर कई बार जिला विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन जिला विकास अधिकारी ने बार-बार स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया।अतः आप के अनुशासनहीनता के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियमों का उल्लंघन करने संबंधी व अनुशासनहीनता के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनिक कार्यवाही की जाती है। जिला विकास अधिकारी के निलंबन पर जब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव से प्रतिक्रिया जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है आगे-आगे देखिए होता है क्या ?

Leave a Reply