गाजीपुर – तनाव तो है लेकिन शांति व्यवस्था बरकरार है
गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित नबाब मीर कासिम के किले की जमीन पर समझौते के अनुसार शनिवार को देई मां के स्थान पर नव निर्माण कार्य जारी था। दोनों पक्षों के तनाव को देखते हुए प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अभी भी मुस्तैद है ।यही कारण है कि किले पर लगातार पुलिस की सुरक्षा हेतु तैनाती लगाई गई है।जबकि शुक्रवार को दोनों पक्षों का विवाद अभी भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मालूम हो कि कोतवाली कासिमाबाद क्षेत्र के सोनबरसा गांव में नवाब कासिम का जर्जर किला है भू-अभिलेख के गाटा संख्या136 जिसका रकबा 3 बिगहा आबादी के रूप में दर्ज है।वहां पूर्वी छोर पर देई मां के स्थान (चबूतरे )के निर्माण कार्य को लेकर पिछले तीन दिनों से दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है ।शुक्रवार को जब प्रशासन सुबह में देई मां के स्थान का नवनिर्माण कार्य रुकवा दिया तो यह मामला काफी चर्चित हो गया और दोनों पक्षों के सैकड़ो लोग किला पर जमा हो कर आमने-सामने आ गए। इस दौरान प्रशासन और दोनों पक्षों के द्वारा एक शांति समिति का गठन किया गया है जो हमेशा इस किले की जमीन को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगा प्रशासन द्वारा समझौते के अनुसार शनिवार को देई मां के स्थान का चबूतरा आदि का निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी था। वैसे चबूतरे के निर्माण से दूसरा पक्ष अभी भी बेचैन है। समझौते के अनुसार शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है। वैसे दोनों पक्ष के लोग यहां गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखने की काफी प्रयास कर रहे हैं ।जबकि प्रशासन भी अलर्ट है कि मामला अब फिर बिगड़ने ना पाए । वही देई मां के स्थान का निर्माण कार्य होने से प्रशासन ने राहत की सांस लिया है,वहीं शनिवार की सुबह सैकड़ो महिला पुरुष धार(जल) शांति पूर्वक चढाकर चले गए। स्थानीय लोगों के द्वारा इस तनाव की वजह एक तालिबानी मानसिकता के पत्रकार को बताया जा रहा है।