गाजीपुर-करण्डा पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को एक नाजायज तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों एवं तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत करण्डा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान सोनहरियां बरम बाबा तिराहे पर एक सुमो विस्टा में तीन अभियुक्तों द्वारा वध के लिए गाड़ी में पीछे की सीट के स्थान पर निर्दयता पूर्वक 3 बछडों को बांधकर बिहार बेचने हेतु ले जाते समय एक नाजायज तमंचा 315 बोर तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम विनोद उर्फ शेरा पुत्र छेदी निवासी ग्राम सिलौटा थाना धीना जनपद चंदौली तथा वर्तमान पता निकट रजागंज पुलिस चौकी सदर कोतवाली, दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम इदरीश पुत्र कीरत निवासी ग्राम डहिया थाना कोतवाली गाजीपुर बताया तथा तिसरे अभियुक्त न अपना नाम मेराज अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी खिजीरपुर थाना करंडा, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण चंद्र चौरसिया, हेड कांस्टेबल सुबरन यादव थाना करंडा जनपद गाजीपुर शामिल थे।
