गाजीपुर-तालाब में डूबने से करिश्मा की मौत

411

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत ताजपुर डेहमा के रानीपर गांव के पास रविवार को समय बारह बजे तालाब में डूबने से करिश्मा की मौत हो गई करिश्मा उम्र 11वर्ष पुत्री सदानंद राजभर दोपहर में नहाने के लिए गई थी। तलाब में नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गई और अपने आप को बचाने की कोशिश की लेकिन बच नहीं पाई। उसके साथ नहाने गई लड़कियां दौड़ कर इसकी सूचना उसके घर वालों को दी लेकिन जब तक घर वाले आते तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी आनन-फानन में घरवाले उसे लेकर स्थानीय चिकित्सक के यहां गए लेकिन चिकित्सक ने जांच करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया रोते बिलखते परिजन उसे लेकर घर आए इसके बाद राजभर बस्ती में शोक का माहौल छाया हुआ है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries